Sunday, November 23, 2014

उनके देहावसान पर प्राप्त शोक संदेशों का संकलन

रांची विश्वविद्यालय
19 -09 -81

सुविख्यात चिकित्सक, राजेंद्र मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष तथा रांची विश्वविद्यालय के अभिषद के भूतपूर्व सदस्य, डॉ बरमेश्वर प्रसाद का दिनांक 15 -09-81 को संध्या समय आकस्मिक व असामयिक निधन का दुखद समाचार पाकर हम सभी शोक विह्वल हैं. डॉ प्रसाद को इस देश के चिकित्सा जगत में विशेष स्थान प्राप्त था. अपनी विद्वतापूर्ण एवं दक्ष चिकित्सा के माध्यम से मानव जाति की उन्होंने जो सेवा की , वो वन्दनीय है. हम सबका अहोभाग्य कि डॉ प्रसाद जैसे सुयोग्य चिकित्सक का सान्निध्य हमें प्राप्त था और यह हमारा दुर्भाग्य कि इस वरदान का लाभ हम इतने अल्प काल के लिए ही उत्जा सके. रांची विश्वविद्यालय परिवार के लिए यह अत्यंत दुखद एवं अपूर्णीय क्षति है. हम शोक विह्वल हैं और डॉ प्रसाद के शोक संतप्त परिवार के दुःख में सहभागी हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह डॉ प्रसाद की दिवंगत आत्मा को शांति तथा उनके शोक संतप्त परिवार को यह घोर दुःख सहने की शक्ति दे.

कुल सचिव
रांची विश्वविद्यालय, रांची.


सिविल सर्जन कार्यालय  , रांची 

आज दिनांक 19-09-81 को सदर अस्पताल प्रांगन में 11 बजे दिन में डॉ राम इकबाल चौबे, सिविल सर्जन रांची  के अध्यक्षता में स्थानीय सदर अस्पताल , कार्यालय असैनिक शल्य चिकित्सक एवं मुख्य चि. प. एवं परिवार कल्याण विभाग के सभी अधिकारियों, चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की एक शोक सभा हुई जिसमे स्वर्गीय डॉ बर्मेश्वर प्रसाद ,प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष औषधि विभाग राजेंद्र चिकित्सा महाविद्यालय के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी.
यह भी निर्णय लिया गया कि इस आलेख की एक प्रति शोक संतप्त परिवार को सांत्वना हेतु भेजी जाय तथा इसकी एक प्रति प्रेस में भी दिया जाए.

असैनिक शल्य चिकित्सक एवं मुख्य चि. प. रांची.

नागरमल  मोदी सेवा सदन 

प्रिय महोदय
आदरणीय डॉ बरमेश्वर प्रसाद के आकस्मिक तथा असामयिक निधन से इस क्षेत्र की अपार क्षति हुई है. और देश ने एक सुयोग्य चिकित्सक को खो दिया है. सेवा सदन के प्रति इनका काफी स्नेह रहा है और समय समय पर इनका मार्गदर्शन भी प्राप्त होता रहा है. इनके निधन से सेवा सदन को विशेष क्षति हुई है.
हम परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हैं और आपके प्रति संवेदना प्रकट करते हैं.

आपका
हनुमान सरावगी 
मंत्री 
नागरमल  मोदी सेवा सदन , रांची 
स्थापित १९५८ 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय , बिहार 

प्रिय सुरेश बाबू
मुझे आपके पूज्य पिता जी का असामयिक निधन का समाचार पाकर काफी दुःख हुआ . श्राद्ध कार्यक्रम के दिन मैं पटना से बाहर रहूँगा.
ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि इनके दिवंगत आत्मा को चिरशांति प्रदान करें.

आपका
डॉ उमेश प्रसाद वर्मा
मंत्री 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण 
बिहार 

पटना मेडिकल कॉलेज, पटना 

A condolence meeting of the members of the staff and students of Patna medical college held on 18/09/81 at 12.00 noon in RSB auditorium on sudden demise of Prof. Barmeshwar prasad, Head of the Dept.  Medicine, Rajendra medical college, Ranchi.
Prof. B. Prasad was one of the best product of this institution. He had been a good teacher and a very popular and able clinician.

The staff and the students of this college place on records their profound grief at the sudden death of Prof. Barmeshwar prasad, and pray of God that his soul may rest in peace.

It is resolved that a copy of the resolution be sent to the bereaved family.

Dr. Kamala Achari 
Principlal
Patna medical college, Patna.


to be continued....
more to be added in next update.